डीडीसी ने उधमपुर नगरपरिषद ई-चालान ऐप कि लांच
डीडीसी ने उधमपुर नगरपरिषद ई-चालान ऐप कि लांच

डीडीसी ने उधमपुर नगरपरिषद ई-चालान ऐप कि लांच

उधमपुर, 3 नवम्बर (हि.स.)। उधमपुर नगर परिषद के अधीन आते क्षेत्रों में यूजर्स, नियमों की उल्लंघना करने वालों से फीस, जुर्माने आदि लेने के लिए जवाबदेही व पारदर्शिता लाने हेतु मंगलवार को जिला प्रशासन उधमपुर ने एक्सिस बैंक के सहयोग से एक ई-चालान ऐप लांच की। इस उपलक्ष्य में जिला विकास कार्यालय स्थित कांफ्रैंस हाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमंे जिला विकास आयुक्त ने इस ऐप को लांच किया। ई-चालान ऐप लांच करने के बाद, डीडीसी ने कहा कि इस पहल से उधमपुर नगर परिषद के की सर्विसिस में सुधार आने के साथ-साथ पारदर्शिता में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह नगरपरिषद क्षेत्र में फीस और जुर्माना एकत्र करने के लिए एक व्यापक डिजिटल समाधान है। गौर रहे कि जिला उधमपुर जेकेयूटी का पहला जिला है जिसने इस आधुनिक प्रवर्तन प्रणाली की शुरुआत की। डीडीसी ने कहा कि ई-चालान सुविधा इलेक्ट्रॉनिक रूप से चालान के भुगतान के लिए अलग-अलग भुगतान विकल्प जनता को देगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि ई-चालान ऐप मौजूदा व्यवस्था में पारदर्शिता, जवाबदेही में और तेजी लाएगी। इस अवसर पर अन्य लोगों में अध्यक्ष नगर परिषद उधमपुर, डॉ. जोगेश्वर गुप्ता, अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त, अशोक कुमार, मुख्य योजना अधिकारी राजीव भूषण, एआरटीओ रचना शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी इंजीनियर सज्जाद बशीर सुम्बडिया, बीडीओ उधमपुर रूपाली महाजन, एडीआईओ एनआईसी अनीश शर्मा और एक्सिस बैंक के प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in