डीडीसी द्वारा पतंगबाजी के लिए जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करवाया जाए: शाह
डीडीसी द्वारा पतंगबाजी के लिए जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करवाया जाए: शाह

डीडीसी द्वारा पतंगबाजी के लिए जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करवाया जाए: शाह

उधमपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। डीडीसी द्वारा पारित आदेश का उनकी संस्था स्वागत करती है, जिसमें कहा गया है कि पतंगबाजी के लिए प्लास्टिक के धागे, मांझा की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए। क्योंकि इस तरह के धागे पक्षियों, वन्य जीवन, पर्यावरण और मानव जीवन के लिए भी खतरा हैं। उक्त बातें गैर सरकारी संगठन जियो और जीने दो संस्था के प्रधान तारिक शाह ने एक प्रैस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि चाइनीज डोर हो या फिर मांझा व अन्य डोरों वहीं डोर पतंगबाजी में इस्तेमाल की जानी चाहिए जिससे किसी को कोई नुक्सान न पहुंचे। वहीं जिला प्रशासन को भी चाहिए कि वह भी जारी किए गए आदेशों का सख्ती से पालन करवाए। उन्होंने बताया कि गत दिन ही जम्मू में एक आदमी ने इस तरह की प्लास्टिक की स्ट्रिंग के कारण दो पहिया वाहन पर जाते हुए अपनी जान गंवा दी। हमें उम्मीद है कि आदेश अच्छी तरह से लागू करवाया जाएगा। इसके अलावा, दुःख की बात है कि आजकल पॉलीथीन का पहले से अधिक उपयोग होता है। प्रतिबंध के बावजूद, लोग ऐसे प्लास्टिक और पॉलीथीन बैग में सामग्री ले जाते हुए दिखाई देते हैं। कोविड-19 के कारण इसे प्लास्टिक की थैलियों के प्रति प्रशासन की ओर से कुछ लापरवाही हुई है, जिसकी वजह से दुकानदार इन प्लास्टिक की थैलियों में धड़ल्ले से वस्तुओं को बेच रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील करते हैं कि वे पॉलीथिन थैलियों पर भी सख्त प्रतिबंध लगाएं ताकि हमारे जानवर और पर्यावरण से जुड़ी अन्य चीजों की रक्षा हो सके। हम हाथ जोड़कर अपील करते हैं कि इस तरह के आदेशों को उनके साथ जुड़े स्वास्थ्य खतरों को ध्यान में रखते हुए सख्ती से लागू किया जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस में प्रधान तारिक शाह के साथ सदस्य अकीब, अली, एजाज, बंसी लाल और अन्य उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in