डालसा ने पहले प्रधानमंत्री की जयंती के उपलक्ष्य पर करवाई कई प्रतियोगिताएं
डालसा ने पहले प्रधानमंत्री की जयंती के उपलक्ष्य पर करवाई कई प्रतियोगिताएं

डालसा ने पहले प्रधानमंत्री की जयंती के उपलक्ष्य पर करवाई कई प्रतियोगिताएं

उधमपुर, 13 नवम्बर(हि.स.)। जिला लीगल सर्विस अथॉरिटी(डीएलएसए) द्वारा भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर सुभाष स्टेडियम में विद्यार्थियों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सेशन जज मोहन लाल मन्हास जो डालसा के चेयरमैन भी हैं मुख्य अतिथि थे। इसके अतिरिक्त प्रिंसीपल शिवालीक कॉलेज डॉक्टर विक्रम गुलाटी तथा एडवोकेट संजीत कुमार बवोरिया भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं जिनमें जुड्डो, बैडमिंटन, योगा आदि का आयोजन किया गया जो मैनेजर सतीश गुप्ता की देख-रेख में हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू जो पहले प्रधानमंत्री थे को बच्चों से बड़ा लगाव था। इसलिए सभी उन्हें चाचा नेहरू कहा करते थे। उन्होंने कहा कि बच्चों की देखभाल का जिम्मा उनके माता-पिता पर है। वही उनका अच्छा भविष्य संवार सकते हैं। इस अवसर पर डालसा की सचिव ने भी अपने विचार व्यक्त किया तथा कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को निखारना है। उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in