जेएमसी ने 15 किलो पॉलिथीन कैरी बैग जब्त करके 14000 रूपये वसूला जुर्माना
जेएमसी ने 15 किलो पॉलिथीन कैरी बैग जब्त करके 14000 रूपये वसूला जुर्माना

जेएमसी ने 15 किलो पॉलिथीन कैरी बैग जब्त करके 14000 रूपये वसूला जुर्माना

जम्मू, 22 दिसंबर (हि.स.)। कमिश्नर जेएमसी अवनी लवासा के निर्देश पर जम्मू नगर निगम के सचिव जेएमसी टीना महाजन की देखरेख में जेएमसी के कर्मचारियों ने पॉलिथीन कैरी बैग के खतरे के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान गांधी नगर और गंग्याल क्षेत्र के दुकानदारों से लगभग 15 किलो पॉलिथीन कैरी बैग जब्त किया गया और 14000 रूपये का जुर्माना वसूला गया। टीम ने दुकानदारों को पॉलीथिन को कपड़े की थैलियों से बदलने का निर्देश दिया। सचिव जेएमसी ने लोगों को लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश फैलाने की सलाह दी। उन्होंने जम्मू नगर निगम के साथ जम्मू को स्वच्छ और हरे रंग में रखने और पॉलीथिन कैरी बैग के उपयोग से बचने, अपने क्षेत्र में स्थापित डस्टबिन व कंटेनरों का उपयोग करने की भी अपील की। आयुक्त जेएमसी ने सभी जम्मूवासियों से अपील की कि वे जम्मू के बिगड़ते पर्यावरणीय स्वास्थ्य और सुंदरता की सुरक्षा के लिए जेएमसी के साथ सहयोग करें। उन्होंने कोविड-19 के मद्देनजर जनहित में जारी दिशानिर्देशों का पालन करने पर जोर दिया जैसे सामाजिक भेदभाव को बनाए रखना, मास्क पहनना, हाथों की लगातार धुलाई आदि। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in