जेएमसी चेयरमैन ने रामनवमी के उपलक्ष्य पर विभिन्न स्थानों पर लंगरों का किया उद्धाटन

जेएमसी चेयरमैन ने रामनवमी के उपलक्ष्य पर विभिन्न स्थानों पर लंगरों का किया उद्धाटन
जेएमसी चेयरमैन ने रामनवमी के उपलक्ष्य पर विभिन्न स्थानों पर लंगरों का किया उद्धाटन

जम्मू, 24 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू नगर निगम के चेयरमैन एवं भाजपा वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह बलोरिया ने रामनवमी के उपलक्ष्य पर विभिन्न स्थानों पर लंगरों का उद्धाटन किया। इनमें एक लंगर का आयोजन आर.एस पूरा बस स्टैंड यूनियन के अध्यक्ष लाल सिंह चिब (काका) द्वारा किया गया। वहीं, दूसरा गंग्याल ऑटो स्टैंड एसोसिएशन द्वारा किया गया। जबकि तीसरे लंगर का आयोजन बेलीचरना में मंदिर दुर्गा समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर बलोरिया ने कहा कि लंगर हिन्दू संस्कृति की विशेष परंपरा है क्योंकि लंगर को एक प्रसाद के रूप में देखा जाता है और साथ ही यह भी धारणा मन में रहती है कि सभी को प्रसाद तो मिले पर साथ ही कोई व्यक्ति भूखा न रहे। उन्होंने कहा कि जब भी कभी हिन्दू संस्कृति में कोई बड़ा या विशेष दिन होता है इसी प्रकार लंगरों का आयोजन करके उस दिन को विशेष बनाते है और रामनवमी एक विशेष ही नहीं अति विशेष त्यौहार है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in