जम्मू मेयर ने जनता से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को लेकर की बैठक
जम्मू मेयर ने जनता से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को लेकर की बैठक

जम्मू मेयर ने जनता से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को लेकर की बैठक

जम्मू, 08 जुलाई (हि स) । जम्मू नगर निगम के मेयर चंद्र मोहन गुप्ता ने बुधवार को शहर की आम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर निगम के सम्मेलन भवन में बैठक की। इस बैठक में डेप्युटी मेयर एडवोकेट पूर्णिमा शर्मा, जेएमसी आयुक्त अवनी लवासा, पीडब्ल्यूडी के एसई रविंद्र मनसोत्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त जेसी(डब्ल्यू) जेएमसी मोहित महाजन, मेडिकल कॉलेज डिव हरविंदर सिंह, पीडब्ल्यूडी डिव 1 परवेज मलिक, पीडब्ल्यूडी डिव 2 राजेश कुमार भगत, एईई डिव 2 रोहित पुरी भी मौजूद थे। इस बैठक के दौरान मेयर ने शहर की आम जनता से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत रूप से चर्चा की और साथ ही पीडब्ल्यूडी के एसई को कहा कि वह एक्सईएन, एईई और जेई को निर्देश दे कि वह सार्वजनिक महत्व वाले मुद्दों को लेकर पार्षदों द्वारा की गई फोन कॉल को जरूर ले। जेएमसी मेयर ने एसई पीडब्ल्यूडी को यह भी निर्देश जारी किए कि वह शहर के मुख्य मार्ग पर गहरे नालों को प्राथमिकता के आधार पर दोबारा बनाएं। इसके साथ ही जीएमसी के संबंधित पार्षदों से वह विभाग की नई योजनाओं को लेकर चर्चा करें। अपने क्षेत्र से परिचित होने के कारण पार्षद इन योजनाओं को गति देंगे। इसके साथ ही योजना की प्रति भी पार्षदों को दी जाए। मेयर ने बैठक के दौरान शहर के गड्ढों तथा मुख्य छिद्रों को भरने के निर्देश भी जारी किए जिससे कि रात में अथवा बारिश के मौसम में घटने वाले हादसों को रोका जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in