जम्मू कश्मीर का बच्चा-बच्चा हिन्दोस्तान के झंडे के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार: मनकोटिया
जम्मू कश्मीर का बच्चा-बच्चा हिन्दोस्तान के झंडे के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार: मनकोटिया

जम्मू कश्मीर का बच्चा-बच्चा हिन्दोस्तान के झंडे के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार: मनकोटिया

उधमपुर, 27 अक्तूबर (हि.स.)। 27 अक्तूबर विलय दिवस के उपलक्ष्य पर मंगलवार को पैंथर्स पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा दोपहिया वाहनों पर उधमपुर में एक तिरंगा रैली निकाली गई। यह रैली मिनी स्टेडियम से शुरू हुई और गोल मार्किट, चबूतरा बाजार, सैलें तालाब चैक, धार रोड से होते हुए सलाथिया चैक में आकर संम्पन हुई। रैली की अगुवाई उधमपुर के पूर्व विधायक एवं पार्टी के प्रधान बलवंत सिंह मनकोटिया ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर का बच्चा-बच्चा हिन्दोस्तान के झंडे तले रह कर अपने देश के लिए हर कुर्बानी देने को हर समय तैयार है। उन्होंने कहा कि ये तिरंगा रैली उन कश्मीरी नेताओं को मुंह तोड़ जवाब है जो देश के झंडे को लेकर उल्टे सीधे बयान देते हैं। मनकोटिया ने कहा कि आज का दिन जम्मू कश्मीर के लिए एतिहासिक दिन है क्योंकि आज के ही दिन जम्मू कश्मीर का विलय हिन्दोस्तान के साथ हुआ था। इससे पहले जम्मू कश्मीर एक अलग देश था। उन्होंने कहा कि पैंथर्स पार्टी हर साल उधमपुर के साथ साथ हर जिला में विलय दिवस बड़ी धूमधाम से मनाती है और आगे भी इसी तरह धूमधाम से मनाएगी। इस मौके पर सैंकडों की संख्या में कार्यकर्ताओं सहित, पार्टी के वरिष्ठ नेतागण, सरपंच, पार्षद, पंच आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in