जन आरोग्य योजना के लिए पंजीकरण हेतु वार्ड नंबर 6 में पार्षद लगाया शिविर
जन आरोग्य योजना के लिए पंजीकरण हेतु वार्ड नंबर 6 में पार्षद लगाया शिविर

जन आरोग्य योजना के लिए पंजीकरण हेतु वार्ड नंबर 6 में पार्षद लगाया शिविर

उधमपुर, 7 नवम्बर (हि.स.)। वार्ड नंबर-6 के पार्षद विक्रम सिंह सलाथिया द्वारा केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए लोगांे के पंजीकरण हेतु एक पंजीकरण कंेद्र का संचालन किया गया। इस कैंप का उद्घाटन वरिष्ठ नागरिक ठाकुर दास द्वारा किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने इस योजना के लाभ हेतु अपना पंजीकरण करवाया। इस अवसर पर सलाथिया ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना जनता के लिए काफी हितकारी है। जोकि दूनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है जिसके तहत प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपए तक की स्वास्थ्य सेवा निःशुल्क प्रदान जाती है। सलाथिया ने इस जन कलयाणकारी योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। सलाथिया ने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग इस प्रकार केंद्र सरकार द्वारा जितनी भी जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका लाभ लें। इसके साथ ही सलाथिया ने विभिन्न जन कलयाणाकरी योजनाओं पर अधिक से अधिक जागरूकता लाए जाने की सरकार व प्रशासन से मांग की । इस अवसर पर डाॅ.चंद्र प्रकाश, कुलदीप सिंह, गुलशन केसर, अर्जुन, जगजीत, मोहन सिंह, सुभाष परिहार, सतपाल इत्यादि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in