गुपकार एजेंडा चलाने वालों के खिलाफ हो राजद्रोह का मामला दर्ज: पामिला शर्मा
गुपकार एजेंडा चलाने वालों के खिलाफ हो राजद्रोह का मामला दर्ज: पामिला शर्मा

गुपकार एजेंडा चलाने वालों के खिलाफ हो राजद्रोह का मामला दर्ज: पामिला शर्मा

उधमपुर, 6 नवम्बर (हि.स.)। धारा-370 व 35ए हटाए जाने के उपरांत कश्मीरी नेता बौखला गए हैं तथा गुपकार में एकत्रित होकर देश विरोधी बयान देकर वह अपनी राजनीति को फिर से चमकाना चाहते हैं जबकि ऐसे नेता जोकि देश विरोधी गतिविधियां करते हैं उन पर राजद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए तथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उक्त बातें मातृ शक्ति संयोजिका पामिला शर्मा ने एक प्रैस वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने श्रीनगर में गुपकार एजेंडा बनाने वालों की निदां करते हुए कहा कि धारा-370 के खत्म होने के बाद अब्दुल्ला परिवार व मुफ्ती परिवार की सियासत खत्म हो चुकी है। इसलिए यह ऐसे देश विरोधी एजेंडा बना रहे हैं। जम्मू में तो इनका जनाधार है ही नहीं, बल्कि कश्मीर में भी लोग इन्हें नकार चुके हैं। इसलिए इन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और यह अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। कभी फारूक अब्दुल्ला चीन का सहारा ले रहे हैं तो कभी महबूबा मुफ्ती तिरंगे का अपमान कर रही हैं। शर्मा का कहना था कि यह सीधा राजद्रोह है। सरकार को चाहिए कि इन पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए और इन्हें जेल भेजा जाए, क्योंकि यह यह देशद्रोही हैं और देशद्रोहियों को विश्व हिन्दू परिषद कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। शर्मा का कहना था कि जम्मू में कुछ जयचंद हैं जो इनको समर्थन करते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों से सभी जम्मू वासियों को सावधान रहने की अपील की। वहीं पामिला शर्मा ने नए भूमि कानून का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस कानून के लागू होने से जम्मू कश्मीर भी शेष भारत की तरह विकास कर सकेगा। इस अवसर पर पामिला शर्मा के साथ विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष दीपक वर्मा जी व गौरक्षा संगठन के सदस्य हरसिमरन सिंह मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in