एन.जी.ओ, एन्टी क्राइम टीम ने किया डी.टी.आई अशवनी कुमार को सम्मानित
एन.जी.ओ, एन्टी क्राइम टीम ने किया डी.टी.आई अशवनी कुमार को सम्मानित

एन.जी.ओ, एन्टी क्राइम टीम ने किया डी.टी.आई अशवनी कुमार को सम्मानित

जम्मू, 28 अक्टूबर (हि.स.)।समाज सेवी संस्था थर्ड आई एन्टी क्राइम टीम ने नरवाल के डी.टी.आई इंस्पेक्टर अशवनी कुमार को बेहतर कामों के चलते सम्मानित किया , ये सम्मान उन्हें खुद संस्था के चेयरमैन शाम लाल गुप्ता द्वारा प्रधान किया गया। चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने फूलों के गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और फिर एक स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर शाम लाल गुप्ता ने उनके कामों की सराहना करते हुए बताया कि पिछले दिनों एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया था ,गंभीर स्थिति को देखते हुए इंस्पेक्टर अशवनी कुमार ने उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाया और हस्पताल पहुंचा कर उनका उपचार करवाया जिससे उस व्यक्ति की जान बच गई। चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने कहा की ऐसे लोगों को हमेशा समाज में सराहा जाएगा और अपनी ड्यूटी के साथ-साथ जो भी अधिकारी समाज सेवा भी करे तो संस्था द्वारा समय समय पर ऐसे कर्मचारियों अथावा अधिकारियों की सराहना की जाएगी और संस्था द्वारा ऐसे काम पहले भी किए जाते थे और भविष्य में भी किये जाएंगे। उन्होंने बताया की उनकी संस्था पुलिस विभाग के साथ मिलके काम करती है व् जरूरी सूचना भी देती है, संस्था की तरफ से त्याहारों में भीड़ वाली जगह भी पुलिस डिपार्टमेंट/ट्रैफिक के साथ मद्दद की जाती है। इंस्पेक्टर अशवनी कुमार ने एन्टी क्राइम टीम के काम और सोशल एक्टिविटी की प्रशंसा करते हुए कहा उनकी संस्था ने जिस रफ़्तार से समाज में गरीब लोगोँ की भलाई के लिए काम किया है वह वाकई शानदार है। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन गुप्ता के साथ वालंटियर संसार चंद, राकेश कुमार, रवि कुमार, जोगिंदर सिंह, तुषार डिगरा और म्युनिसिपल कमेटी बिशनाह से पार्षद साहिल गुप्ता भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in