इस बार के नवरात्रों में प्रभात फेरी रही आकृषण का केंद्र: पादा
इस बार के नवरात्रों में प्रभात फेरी रही आकृषण का केंद्र: पादा

इस बार के नवरात्रों में प्रभात फेरी रही आकृषण का केंद्र: पादा

उधमपुर/कटडा, 23 अक्तूबर(हि.स.)। जम्मू कश्मीर एसोसिएशन आॅफ प्रभात फेरी द्वारा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड व जिला प्रशासन के सहयोग से नवरात्रों पर हर दिन प्रभात फेरी निकालने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा जोकि इन नवरात्रों में काफी लोकप्रिय रहा। इस प्रभात फेरी में काफी संख्या मंे श्रद्धालुओं के अलावा कटडा के आसपास के गांव के लोग सुबह सवेरे सूरज चढ़ने से पहले प्रभात फेरी स्थल पर पहुंच जाते हैं तथा इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। वहीं आज निकाली गई प्रभात फेरी बस स्टैंड से प्रारंभ हुई तथा दर्शनी डियोढ़ी वाया वाण गंगा मार्ग तथा विभिन्न बाजारों से होती हुई वापिस बस स्टैंड पर पहुंचकर समाप्त हुई। वहीं प्रभात फेरी के दौरान स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं द्वारा जोरदार स्वागत किया एवं कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए उसमें शामिल हुए। आज की प्रभात फेरी में नगरपालिका की प्रधान विमल इंदु रही जिन्होंने झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया। इस दौरान उनके साथ गैस्ट आॅफ आॅनर के रूप में आरएंडवी के एक्सियन राजेश गुप्ता तथा जेके बोस के पूर्व संयुक्त सचिव कुशल समनोत्रा रहे जबकि इस अवसर पर विशेष तौर पर विंदू शर्मा, रेनू बाला, रेनू अरोड़ा मौजूद रहीं। वहीं एसोसिएशन ने सभी पार्षदों व मुख्य अतिथि को माता की चुनरी के साथ सम्मानित किया। प्रभात फेरी के दौरान बलदेव द्वारा प्रस्तुत भजनों पर स्थानीय लोग व श्रद्धालुओं काफी झूमे। वहीं संतोष पांडे, अवंतिका तथा रश्मि द्वारा कंजक बनकर लोगों को आशीर्वाद दिया। सीआरपीएफ की 6 वाहिनी द्वारा प्रभात फेरी का योगाश्रम में स्वागत किया तथा श्रद्धालुओं में कमांडैंट जितेंद्र गुप्ता की देख-रेख में प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के चेयरमैन राज कुमार पादा ने बताया कि रामनवमी तथा आखिरी नवरात्रे के उपलक्ष्य विशेष प्रभात फेरी का आयोजन होगा। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वह इसमें बढ़-चढ़कर भाग लें। इस अवसर पर अजय शर्मा, रतन शर्मा, मनोज सदोत्रा, आरएस मन्हास, विमल शर्मा, राजिंद्र मैंगी, अश्विनी कटोच, रतन चंद, बाबू राम, पवन कुमार, कस्तूरी केरनी, सुभाष चंद, रेनूजी दर, विरेंद्र मट्टू,रमेश पंडिता, पीएन कौल, राजेश गुप्ता, मोहन लाल, तोतू राम आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in