आर्यन्स के छात्रों और फैकल्टी मैबर्स ने शिक्षा संवाद में लिया भाग
आर्यन्स के छात्रों और फैकल्टी मैबर्स ने शिक्षा संवाद में लिया भाग

आर्यन्स के छात्रों और फैकल्टी मैबर्स ने शिक्षा संवाद में लिया भाग

जम्मू, 28 अगस्त (हि.स.)। आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिस राजपुरा के छात्रों व स्टॉफ ने जोईंट एसोसिएशन ऑफ कॉलेजिस (जैक) और एजुकेशन प्रमोशन सोसाइटी फॉर इण्डिया (ईपीएसआई) द्वारा आयोजित करवाए गए शिक्षा संवाद में शुक्रवार को बढ-चढकर हिस्सा लिया। इस अवसर पर डॉ. रमेश पोखरीयाल निशंक शिक्षा मंत्री, भारत सरकार मुख्य अतिथि और डॉ. संजय शामराव राज्य शिक्षा मंत्री गैस्ट ऑफ ऑनर थे। इस शिक्षा संवाद में करीब 10,000 विद्यार्थियों, स्कूलों, कॉलेजिस व युनिवसिटयों ने भाग लिया। द्वितीय तकनीकी सत्र में जैक के को-चेयरमैन, पंजाब अनएडिड कॉलेजिस एसोसिएशन (पुक्का) के अध्यक्ष और आर्यन्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अंशु कटारिया ने मध्यस्थता की। प्रथम सत्र में सरदार सतनाम सिंह संधू, सरदार जगजीत सिंह, डॉ. गुरमीत सिंह धालीवाल, अशोक मित्तल, चांसलर, डॉ. एच. चर्तुवेदी आदि उपस्थित थे और द्वितीय सत्र में डॉ. मधु चितकारा और शंकर वनवराय मौजूद थे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि साल 2035 तक 50 प्रतिशत कुल नामांकन दर बढ़ाया जाएगा और भारत के शिक्षा संस्थानों में नई 3.5 करोड़ नई सीटें सृजित होंगी, जिससे नई तकनीक के आधार पर नए रोजगार सृजित होंगे। मंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 न केवल अपनी सभ्यता, संस्कृति के साथ जुडक़र अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी, बल्कि युवाओं की समृद्धि से खोज और अनुसन्धान, इनोवेशन के क्षेत्र में भी वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा ही किसी व्यक्ति, परिवार, समाज और देश का आधार और रीढ़ की हड्डी है तथा शिक्षा से विमुख व्यक्ति व समाज विनाश के रास्ते पर अग्रसर हो जाता है। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा नीति 2.5 लाख विमर्शों की सहायता से तैयार की गई है, जिसमें 1000 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, डिग्री कॉलेजों के प्राध्यापकों, अध्यापकों, शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों से सुझाव प्राप्त किए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in