आत्मनिर्भर अभियान से प्रेरित होकर कठुआ में युवा ने खोला रेस्त्रां, पुलिस प्रमुख ने किया उद्घाटन
आत्मनिर्भर अभियान से प्रेरित होकर कठुआ में युवा ने खोला रेस्त्रां, पुलिस प्रमुख ने किया उद्घाटन

आत्मनिर्भर अभियान से प्रेरित होकर कठुआ में युवा ने खोला रेस्त्रां, पुलिस प्रमुख ने किया उद्घाटन

कठुआ, 15 दिसंबर (हि.स.)। केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान से सीख लेकर कठुआ के युवा पवन कुमार उर्फ सलमान ने प्रयास करते हुए नया रेस्त्रां खोला है, जिसका उद्घाटन जिला पुलिस प्रमुख डॉ शैलेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके साथ प्रेस क्लब कठुआ के अध्यक्ष संजय पाठक, चेयरमैन मनुज केसर, सचिव हरप्रीत सिंह सेठी, उपसचिव मोहन शर्मा सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं जिला पुलिस प्रमुख ने रिबन काटकर इस रेस्त्रां का उद्घाटन किया। उन्होंने रेस्त्रां के संचालक पवन कुमार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अन्य युवा भी नौकरियों के पीछे भागने के बजाय खुद के रोजगार के संसाधनों की उपलब्धिता का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह रेस्त्रां लोगों के लिए बेहतर सर्विस देने को प्रयासरत रहेगा। गौरतलब हो कि इस कोरोना काल के दौरान कई युवा बेरोजगार हो गए थे, कई युवाओं की नौकरी चली गई, तो कईयों के काम धंधे छीन गए। इसी कड़ी में अपने प्रयास को जारी रखते हुए कठुआ के युवा पवन कुमार उर्फ सलमान खान ने कोरोना को मात देते हुए एक बार फिर से अपने रेस्त्रां के काम को शुरू किया है जिसकी सभी लोग सराहना कर रहे हैं। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in