अब कैंटरों से की जा रही है जम्मू कश्मीर में पशु तस्करी!
अब कैंटरों से की जा रही है जम्मू कश्मीर में पशु तस्करी!

अब कैंटरों से की जा रही है जम्मू कश्मीर में पशु तस्करी!

कठुआ, 18 नवंबर (हिं.स.)। पुलिस के सुरक्षा के तमाम दावों के बावजूद पशु तस्करी तस्करी के प्रयास जारी है। तस्करी लगातार प्रयास कर रहे हैं। हालांकि कई प्रयासों को पुलिस विफल भी कर रही है लेकिन जो प्रयास सफल हो जाते होंगे, उनका आंकड़ा शायद ही किसी के पास हो। लखनपुर पुलिस ने एक बार फिर पशु तस्करी के प्रयासों को विफल करते हुए 26 मवेशियों को तस्करों के चुंगल से मुक्त करवाया है। पुलिस ने एक ट्रक और कैंटर से मवेशी तस्करी का प्रयास विफल किया है। जानकारी के अनुसार लखनपुर पुलिस ने नाके के दौरान ट्रक नंबर यूपी44 टी - 5547, कैंटर नंबर यूके18 सीए-3985 को जांच के दौरान रोका। दोनों गाडिय़ों से मवेशी बरामद किए गए जो अवैध तरीके से कश्मीर की ओर ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले मेें मुश्तिका पुत्र मुशरफ निवासी टांडा, यूपी, विद पुत्र प्यारा निवासी टांडा, यूपी के अलावा सुरेश सिंह और शाहनीलम दोनों निवासी यूपी को हिरासत में लिया है। यह सब्जियों की आड़ में पशु तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध अलग अलग मामले दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हिंदुस्थान समाचार/सचिन/बलवान।-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in