water-pipeline-being-laid-in-ward-number-40
water-pipeline-being-laid-in-ward-number-40

वार्ड नंबर 40 में बिछाई जा रही पानी की पाइप लाइन

जम्मू, 24 मार्च ( हि स ) । जम्मू पश्चिमी निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 40 के दुर्गा नगर क्षेत्र में पानी की आपूर्ति में सुधार के लिए नई पीएचई पाइप लाइन बिछाई जा रही हैं। पाइप लाइन बिछाने का काम वार्ड नंबर 40 की जीएमसी काउंसलर नीलम नरगोत्रा ने प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ प्रदीप माहोत्रा की मौजूदगी में शुरू करवाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में नीलम नरगोत्रा ने कहा कि दुर्गा नगर के स्थानीय निवासियों की काफी देर से नई पाइप लाइन बिछाने की मांग थी जिसे अब पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुरानी पीएचई पाइप लाइन से पीने के पानी की आपूर्ति में समस्या उत्पन्न हो रही थी जबकि स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए नई पाइप लाइन को बिछाने का काम शुरू किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य में सहयोग के लिए पूर्व स्थानीय विधायक एवं पूर्व मंत्री सत शर्मा को भी धन्यवाद दिया। बताते चलें कि क्षेत्र में 2.25 लाख रुपए की लागत से 200 मीटर की पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया है जिससे क्षेत्र में व्यापक पानी की आपूर्ति में सुधार होगा। वहीं भाजपा नेता प्रदीप माहोत्रा ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक नेता ने लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए अधिकतम प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली सरकार ने जम्मू कश्मीर में कई योजनाओं की शुरुआत करते हुए अभूतपूर्व विकास किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा आम जनता को सर्वोत्तम संभव बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने के मकसद से काम कर रही है और इसका लाभ आम जनता के घर घर तक पहुंच भी रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सरपंचों, डीडीसी, बीडीसी तथा काउंसलर्स के समर्पित प्रयासों के साथ जम्मू मेट्रो सिटी बनेगा। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनू घाई, मंडल महासचिव विनोद वजीर, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष यशपाल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अरुण दुबे, मंडल सचिव राहुल नरगोत्र, स्थानीय नेता डॉ इंद्रजीत बख्शी, समाज सेवक अभिषेक शर्मा, पीएचई अधिकारी, जेई राजेश कोहली, इंस्पेक्टर दिलीप तथा अन्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in