vikram-randhawa-will-now-put-his-side-before-the-party-on-thursday
vikram-randhawa-will-now-put-his-side-before-the-party-on-thursday

विक्रम रंधावा अब वीरवार को पार्टी के समक्ष रखेंगे अपना पक्ष

जम्मू, 05 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के मामले में पूर्व एमएलसी व भाजपा के सचिव विक्रम रंधावा अब वीरवार को पार्टी के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे। सूत्रों के अनुसार बुधवार को विक्रम रंधावा ने प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना से फोन पर बात की और अपना पक्ष रखने के लिए एक और दिन का समय मांगा। भाजपा की अनुशासन समिति ने डॉ. जितेन्द्र सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने व अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में कार्रवाई करते हुए रंधावा को दो दिन में जवाब देने को कहा था। दो दिन का समय बुधवार रात आठ बजे समाप्त हो गया है। अब रंधावा अपना पक्ष रखने के लिए वीरवार को जम्मू में प्रदेश अध्यक्ष से मिलेंगे। बता दें कि पूर्व एमएलसी व भाजपा के सचिव विक्रम रंधावा ने जम्मू में संवाददाता सम्मेलन में तवी नदी में अवैध खनन के मुद्दे पर डॉ. जितेन्द्र सिंह पर आरोप लगाए थे। भाजपा ने इन आरोपों को निराधार करार देते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की थी। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in