vikram-randhawa-staged-protest-against-illegal-mining
vikram-randhawa-staged-protest-against-illegal-mining

विक्रम रंधावा ने अवैध खनन के विरोध में किया धरना प्रदर्शन

जम्मू, 10 मई (हि.स.)। जम्मू के अन्य स्टोन क्रशर्स ओनर्स के साथ भाजपा के प्रदेश सचिव व पूर्व एमएलसी विक्रम रंधावा ने सोमवार को विभाग के बनतालाब स्थित कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जयोलॉजी एंड माइनिंग विभाग पर तवी नदी से अवैध खनन करवाने का आरोप भी लगाया। रंधावा ने सोमवार को विभाग के खिलाफ नारेबाजी करके अपनी नाराजगी प्रकट की। रंधावा ने कहा कि जब तक सरकार इस पूरे गौरखधंधे की सीबीआई जांच नहीं करवाती उनका यह संघर्ष जारी रहेगा। विक्रम रंधावा सोमवार सुबह करीब 11 बजे विभाग के कार्यालय के बाहर पहुंचे और वहां पर जिला खनन अधिकारी अंकुर सचदेवा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान तवी नदी से 2017 के बाद हुए खनन की सीबीआई जांच करवाने की मांग दोहराते हुए विक्रम रंधावा ने कहा कि उनके पास इस बात के पूरे सबूत है कि तवी नदी से अवैध खनन हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में रिंग रोड, जम्मू-अखनूर सड़क निर्माण व फ्लाईओवर में जितना भी रॉ-मैटेरियल इस्तेमाल हुआ है उसका खनन तवी नदी से किया गया है। लेकिन सरकारी खजाने में राजस्व के नाम पर कुछ भी नहीं गया। उन्होंने कहा कि यह 300 से 400 करोड़ रुपये का घोटाला है जिसकी सच्चाई जनता के सामने आनी ही चाहिए। रंधावा ने तवी नदी से खनन पर लगी रोक को हटाने के लिए हाईकोर्ट में मजबूती से पक्ष रखने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि इस प्रतिबंध से हजारों लोगों की रोजी-रोटी छिन गई है और अब जब तक यह खनन बहाल नहीं होता उनका संघर्ष जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in