vdo-who-resigned-as-panthers-party-state-president-balwant-singh-mankotia-goes-viral
vdo-who-resigned-as-panthers-party-state-president-balwant-singh-mankotia-goes-viral

पैंथर्स पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बलवंत सिंह मनकोटिया का त्यागपत्र देने वाला वीडीओ वायरल,पार्टी में हडकंप

उधमपुर, 10 फरवरी(हि.स.)। बुधवार सुबह पैंथर्स पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बलवंत सिंह मनकोटिया का एक वीडीओ पूरे शहर में वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने पार्टी के अंदर चल रहे मतभेदों के कारण न सिर्फ प्रदेशाध्यक्ष पद से त्यागपत्र देते हुए बताया गया, बल्कि उन्होंने इसमें सभी पदों यहां तक कि प्राथमिक सदस्यता से भी त्यागपत्र देने की घोषण की। वहीं जब इसकी पुष्टि करने के लिए बलवंत सिंह मनकोटिया के मोबाइल पर सम्पर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन स्विच आॅफ आ रहा था। वहीं इसको लेकर पूरा दिन अटकलों का बाजार गर्म रहा। अगर बलवंत सिंह मनकोटिया के त्यागपत्र की बात सच्ची निकली, तो इसे पैंथर्स पार्टी को तगड़ा झटका माना जा रहा है। क्योंकि बलवंत सिंह मनकोटिया पैंथर्स पार्टी के एक जुझारू व रीढ़ की हड्डी थे। उन्होंने पैंथर्स पार्टी के चुनाव चिन्ह पर उधमपुर विधानसभा से दो बार जीत दर्ज की थी जबकि उन्हें तीसरी बार हार का मुंह देखना पड़ा था। वहीं उनके त्यागपत्र को लेकर उधमपुर में काफी गहमा-गहमी रही तथा कई अनुमान लगाए जा रहे हैं। अधिकांश लोगों का मानना है कि प्रो.भीम सिंह उन्हें मनाने में कामयाब हो जाएंगे, क्योंकि यह परिवारिक मतभेद हैं तथा इन्हें सुलझा लिया जाएगा। दूसरी ओर यह कहा जा रहा है कि वह भाजपा में सम्मलित हो सकते हैं, क्योंकि इसके बारे में पहले भी प्रयास हुए परंतु बात सिरे नहीं चढ़ सकी। तीसरा यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह अलग से पार्टी बना लें ताकि आने वाले विधानसभा चुनावों में इसका लाभ उठाया जा सके। बलवंत ंिसह मनकोटिया के मधुर स्वभाव की हर तरफ चर्चा चलती है, इसी कारण उनकी मतदाताओं में अच्छी पकड़ है। इसके फलस्वरूप ही उधमपुर नगर परिषद में पैंथर्स पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी तथा डीडीसी चुनावों में इनके पार्टी उम्मीदवार बहुत ही कम मतों से पराजित हुए। कहा जाता है कि डीडीसी के परिणामों से वह संतुष्ट नहीं थे तभी से उनके मन में अंसतोष की भावना जाग रही थी जो अब ज्वालामुखी बनकर सामने आई। वहीं पूरी तस्बीर उनके द्वारा 11 फरवरी वीरवार को बुलाई गई बैठक से ही साफ हो सकेगी। इसके लिए उन्होंने उधमपुर के सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को आमंत्रित किया है। उधमपुर के लोग उनके अगले कदम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उसके उपरांत यहां पर राजनीतिक समीकरण बदल जाने की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ----------------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in