union-minister-of-state-stressed-on-the-progress-of-construction-work-of-late-arun-jaitley-stadium
union-minister-of-state-stressed-on-the-progress-of-construction-work-of-late-arun-jaitley-stadium

स्वर्गीय अरुण जेतली स्टेडियम के निर्माण कार्य की प्रगति पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने दिया जोर

कठुआ, 6 जून (हिं.स.)। पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेतली की याद मे हीरानगर में स्टेडियम का निर्माण कार्य में तेजी लाने पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने जोर दिया है। रविवार को सिंह ने हीरानगर में निर्माणाधीन अरुण जेटली मेमोरियल स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी जारी किए। इस मौके पर स्पोट्र्स काउंसिल की सचिव नुजहत गुल, मंडलायुक्त जम्मू राघव लंगर, डीडीसी अध्यक्ष कठुआ महान सिंह, उपायुक्त कठुआ राहुल यादव के अलावा स्थानीय नुमाइंदे भीद मौजूद रहे। मल्टीप्लेक्स स्टेडियम के निर्माण के लिए आवश्यक भूमि की स्थिति से प्रत्यक्ष रूप से अवगत कराते हुए डॉ जितेंद्र सिंह को अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण कार्य तेजी नहीं पकड़ पाया। जिसके परिणामस्वरूप भूमि अधिग्रहण और संबंधित औपचारिकताएं भी अब पूरी की जा रही है। डॉॅ. जितेंद्र सिंह ने सचिव जम्मू-कश्मीर खेल परिषद और डीसी कठुआ को भूमि संबंधी औपचारिकताओं में तेजी लाने और जल्द से जल्द अधिकारियों को सौंपने का निर्देश दिया। डॉॅ. सिंह ने कहा कि अरुण जेटली मेमोरियल स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स सबसे बड़े स्पोट्र्स स्टेडियम में से एक होगा, जो न केवल जम्मू-कश्मीर बल्कि देश के खेल परिदृश्य में भी बेहता होगा। उन्होंने कहा कि काम्पलैक्स में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा इसके अलावा अन्य मैदान सहित सुविधाएं भी खिलाडिय़ों को मिलेंगी। प्रासंगिक रूप से संबधित केंद्रीय मंत्रालय ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है, जिसमें क्रिकेट स्टेडियम, हॉकी टर्फ, एथलेटिक्स टर्फ, टर्फ फुटबॉल, स्केटिंग रिंग, बॉक्सिंग रिंग, स्विमिंग पूल आदि जैसी सुविधाएं भी रहेंगी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि कठुआ के लिए बेहतर विकास करवाना, इसी मकसद से वे आगे बढ़ रहे हैं। हिंदुस्थान समाचार/सचिन/बलवान।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in