Two people including PDP sarpanch died of heart attack
Two people including PDP sarpanch died of heart attack

पीडीपी के सरपंच सहित दो लोगों की दिल का दौरा पड़ने से मौत

अनंतनाग, 10 जनवरी (हि.स.)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सरपंच सहित दो व्यक्तियों की दक्षिण कश्मीर में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अनंतनाग में मट्टन के बॉन नंबल इलाके के निवासी मोहम्मद शाबान शाह (50) पिता मुम शाह की उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई। मोहम्मद शाबान एक सरपंच था और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से संबंधित था। वहीं एक अन्य घटना में, एक स्वास्थ्य कर्मचारी को अब्दुल अजीज भट पिता अब्दुल कादिर भट निवासी दुरपोरा की रविवार सुबह उनके घर पर ही दिल दौरा पड़ने से मौत हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.