turn-off-biometric-authentication-at-ration-depots-to-break-the-chain-of-corona-infection-sudarshan-slathia
turn-off-biometric-authentication-at-ration-depots-to-break-the-chain-of-corona-infection-sudarshan-slathia

कोरोना संक्रमण की श्रृंख्ला तोड़ने के लिए राशन डिपुओं पर बायोमिट्रिक प्रमाणीकरण बंद करें: सुदर्शन स्लाथिया

जम्मू, 07 मई (हि.स.)। जिला विकास परिषद के सदस्य सुदर्शन सिंह स्लाथिया ने शुक्रवार को जम्मू व कश्मीर प्रदेश के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा से अपील की है कि जब तक हम कोविद संक्रमण श्रृंखला को तोड़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तब तक राशन डिपुओं में बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण को बंद किया जाये। उन्होंने कहा कि फिंगरप्रिंट स्कैनर का उपयोग करने से कोरोना वायरस के फैलने का गंभीर खतरा हो सकता है। सुदर्शन सिंह स्लाथिया ने जेकेयूटी के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अनुरोध किया कि जब तक कोविद संक्रमण का खतरा बना हुआ है उस समय तक बायोमाट्रिक स्कैनिंग के बिना राशन प्रदान करने की अनुमति दें। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in