timely-action-by-the-army-and-jkp-saved-precious-genes
timely-action-by-the-army-and-jkp-saved-precious-genes

सेना और जेकेपी द्वारा समय पर कार्रवाई करने से कीमती जीनें बचीं

जम्मू, 20 मई (हि.स.)। भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के नवापाची स्थित जवानों ने त्वरित और समयबद्ध प्रयासों के तहत किरूतवाड़ जिले की मारवाह घाटी में नवापाची गांव के पास मरुआ नदी में बह गए जेसीबी वाहन में डूबने से दो लोगों को गुरूवार को बचाया। जानकारी के अनुसार अनंतनाग निवासी चालक साजिद अहमद मीर और रामबन निवासी मुश्ताक अहमद जेसीबी में थे, जब वह किनारे में काम करते समय अचानक नदी में पानी आने के कारण पानी में डूब गये और तेज धारा में करीब 500 मीटर गहरे अंदर बह गये। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने पर, नवापाची पोस्ट से सेना की एक टुकड़ी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्थानीय कर्मचारी तुरंत दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। नदी के तेजी से बहते पानी में कूदकर भारतीय सेना के जवानों ने जेकेपी के कर्मियों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर डूबे हुए दोनों नागरिकों को 90 मिनट लंबे कठिन बचाव अभियान में रस्सियों की मदद से डूबे हुए जेसीबी वाहन से बाहर निकाला। साहसी बचाव अभियान को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सराहना की और कहा कि बचाव अभियान में सेना के जवानों और जेकेपी की त्वरित कार्रवाई ने दो डूबने वाले नागरिकों की जान बचा ली। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in