the-president-of-lakhanpur-municipal-committee-started-the-work-of-laying-coal-tar-in-ward-no
the-president-of-lakhanpur-municipal-committee-started-the-work-of-laying-coal-tar-in-ward-no

लखनपुर मुंसिपल कमेटी के अध्यक्ष ने वार्ड नंबर 4 में तारकोल बिछाने का कार्य शुरू करवाया

कठुआ 11 जून (हि.स.)। लखनपुर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यो को जारी रखते हुए मुंसिपल कमेटी लखनपुर के नवनियुक्त अध्यक्ष रविंद्र कुमार शर्मा उर्फ सिटू ने शुक्रवार को लखनपुर के वार्ड नंबर 4 मे करीब तीन लाख की लागत से तारकोल बिछाने के कार्य का उद्घाटन कर कार्य शुरू करवाया। उद्घाटन समारोह के दौरान अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष काका राम, पूर्व उपाध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। वही पत्रकारों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने बताया कि जिस प्रकार पार्टी हाईकमान ने उनपर विश्वास जताकर उन्हें लखनपुर मुंसिपल कमेटी की कमान सौंपी है, उस पर वह खरा उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने अध्यक्ष का पदभार संभाला है, तबसे मुंसिपल कमेटी लखनपुर के अधीन पड़ते विभिन्न वार्डों में विभिन्न विकास कार्य जारी हैं। शर्मा ने बताया कि इस गली के निर्माण के लिए वार्ड नंबर 4 के स्थानीय लोगों की बहुत पुरानी मांग थी, जिसे आज पूरा कर दिया गया है। शर्मा ने बताया कि वार्ड़ चार में करीब तीन लाख की लागत से 130 मीटर सड़क पर तारकोल बिछाई जाऐगी। उन्होंने कहा कि लखनपुर मुंसिपल कमेटी के अधीन पड़ते सभी वार्डों का विकास करना उनकी मुख्य प्राथमिकता है। शर्मा ने कहा कि अगर भगवान ने उन्हें मुंसिपल कमेटी लखनपुर का अध्यक्ष बनने का मौका दिया है, तो वह भी अपनी जन्म भूमि और कर्म भूमि को सवारने में पिछे नहीं हटेंगें। इस अवसर पर वार्ड 4 के स्थानीय लोगों ने उनके इस कार्य की सराहना की और अभार व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in