the-mercury-dropped-due-to-the-drizzling-rain-on-wednesday-morning-relief-to-the-people-of-the-district-the-faces-of-the-farmers-blossomed
the-mercury-dropped-due-to-the-drizzling-rain-on-wednesday-morning-relief-to-the-people-of-the-district-the-faces-of-the-farmers-blossomed

बुधवार को सुबह हुई रिमझिम बारिश से पारा लुढ़का, जिलेभर के लोगों को मिली राहत, किसानों के चेहरे खिले

कठुआ 16 जून (हि.स.)। बुधवार को सुबह से ही रिमझिम बारिश ने भीषण गर्मी से जिला कठुआ के लोगों को राहत दी है। पिछले कई दिनों से गर्मी व तेज धूप ने लोगों को बेचैन कर दिया था। जैसे ही बुधवार की सुबह को रिमझिम बारिश शुरू हुई, लोग बारिश का लुत्फ उठाने के लिए घर से बाहर निकले। रिमझिम बारिश के बाद भी आसमान में बादल छाए रहे। जिसको लेकर किसानों में मानसून की दस्तक देने की उम्मीद जगी है। भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। स्थिति ऐसी थी कि 42 से 45 डिग्री के आंकड़े तक तापमान पहुंच गया था और उमस से लोग बेहाल हो गए थे। बढ़ती गर्मी के कारण कोरोना काल में भी लोगों को नहर का सहारा लेने के लिए मजबूरन बाहर निकलना पड़ रहा था। लेकिन बुधवार को रिमझिम बारिश से पारा काफी लुढ़क गया। 42 डिग्री तक पहुंच चुका पारा रविवार को अचानक 23 डिग्री सेल्सियस पर आने से मौसम में और दिन के अपेक्षा ठंडक रही। आसमान में बादल छाए रहे। मौसम में परिवर्तन से जिलाभर के किसान भी खुश हुए हैं। लेकिन पानी को लेकर जो इंतजार किसानों को था, वह अब पूरा होने को है। बुधवार की सुबह से हुई रिमझिम बारिश से मौसम तो खुशगवार हुआ ही, वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गए। अब अपनी सुखी पड़ी भूमि पर पैदावार करने वाले जिले के अधिकांश किसानों के चेहरे पर मुस्कान छा गई। बहरहाल भूमि तक सिंचाई संसाधन की पहुंच वाले किसान से ज्यादा वे प्रसन्न हुए, जहां तक सिंचाई के संसाधन का अभाव था। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in