tender-process-of-hoarding-completed-in-city-committee-lakhanpur-tender-for-3-lakh-51-thousand
tender-process-of-hoarding-completed-in-city-committee-lakhanpur-tender-for-3-lakh-51-thousand

नगर कमेटी लखनपुर में होर्डिंग की टेंडर प्रक्रिया हुइ पूरी, 3 लाख 51 हजार में निकला टेंडर

कठुआ 16 जून (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के प्रवेशद्वार लखनपुर में होर्डिंगों की टेंडर प्रक्रिया बुधवार को पूरी की गई। जिसमें रंजीत मीडिया नेटवर्क नामक ठेकेदार ने 3 लाख 51 हजार की सालाना सबसे अधिक बोली देकर होर्डिंग का टेंडर हासिल किया। जोकि नगर कमेटी का आज तक का सबसे अधिक रेवेन्यू है। लखनपुर नगर कमेेटी के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, कार्यकारी अधिकारी, कमेटी के पार्षदों, लखनपुर पुलिस अधिकारियों की देखरेख में इस पूरी टेंडर प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया। लखनपुर नगर कमेेटी के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में पहली वार होर्डिंग के टेंडर करवाए गए हैं, जिसको आज अंतिम रूप दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस होर्डिंग टेंडर के लिए कुल 13 फार्म ठेकेदारों द्वारा खरीदे गए थे, जिसमें बुधवार दो बजे तक कुल 7 ठेकेदारों ने टेंडर फाॅर्म जमा करवाए हैं। बुधवार को तीन बजे के करीब टेंडर खोले गए, जिसमें सबसे अधिक रेट पर रंजीत मीडिया नेटवर्क नामक ठेकेदार को टेंडर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in