surprising-inspection-of-procurement-mandis-in-district-kathua-appeals-to-farmers-to-be-vigilant-while-weighing-yield
surprising-inspection-of-procurement-mandis-in-district-kathua-appeals-to-farmers-to-be-vigilant-while-weighing-yield

जिला कठुआ में उपार्जन मंडियों का औचक निरीक्षण, उपज का वजन करते समय किसानों को सतर्क रहने की अपील

कठुआ 18 मई (हि.स.)। जिला विकास आयुक्त कठुआ राहुल यादव के निर्देश पर मुख्य कृषि अधिकारी कठुआ विजय कुमार उपाध्याय और और सहायक नियंत्रक कानूनी माप विज्ञान कुलदीप राज की एक टीम ने उपार्जन मंडियों का औचक निरीक्षण किया। कुलदीप राज, सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान ने अपने कर्मचारियों के साथ नगरी और पल्ली उपार्जन केन्द्रों पर तौल मशीनों की जाँच की। उपार्जन मंडी नगरी में तौल मशीन असत्यापित पाई गई। जिसका दो हजार रुपये का जुर्माना लगा कर मौके पर ही वसूल कर लिया गया। एफसीआई ठेकेदार को आगे जुर्माने से बचने के लिए तौल मशीन का तुरंत सत्यापन कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने विभिन्न उपार्जन केन्द्रों पर सभी तुलाधारियों को किसी भी त्रुटि से बचने के लिए तौल मशीनों को समतल स्थान पर रखने के निर्देश दिये। मंडियों के किसानों को अपनी उपज का वजन करते समय सतर्क रहने के लिए अवगत कराया गया और यदि कोई त्रुटि या कम वजन होने का संदेह हो, तो इसकी सूचना कानूनी माप विज्ञान या कृषि सुविधा केंद्र के कार्यालय में दी जा सकती है। कठुआ के मुख्य कृषि अधिकारी विजय कुमार उपाध्याय ने विभिन्न उपार्जन केंद्रों पर तैनात कृषि अमले को हर किसान को उपार्जन प्रक्रिया में सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी उपज को निर्धारित खरीद मंडियों में बेचते समय अधिकतम सहजता से रहना चाहिए। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in