पीएचई की नई पाईपें बिछाने का काम शीघ्र होगा शुरू: कारपोरेटर सुभाष शर्मा
पीएचई की नई पाईपें बिछाने का काम शीघ्र होगा शुरू: कारपोरेटर सुभाष शर्मा

पीएचई की नई पाईपें बिछाने का काम शीघ्र होगा शुरू: कारपोरेटर सुभाष शर्मा

जम्मू, 21 जुलाई (हि.स.)। जम्मू नगर निगम के वार्ड 36 के कारपोरेटर सुभाष शर्मा ने मंगलवार को कहा कि वार्ड में पीएचई की पाईपें बिछाने का काम शुरू हो जायेगा। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में उन्होंने पीएचई के मुख्य अभियंता से मुलाकात की है और उन्होंने वार्ड की गली नंबर 6 में पाईपें बिछाने के लिए कुछ दिनों का समय मांगा है ताकि टैंडर की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लक्कड़ मंडी के ऊपरी हिस्से सहित वार्ड के आधे हिस्से में पीएचई की नई पाईपें बिछाने के लिए डीपीआर सचिवालय में मंजूरी के लिए गई र्है और इसकी मंजूरी मिलते ही इसका काम भी शुरू हो जायेगा। शर्मा ने बताया कि 70 लाख का यह काम ईरा द्वारा करवाया जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि वार्ड में ड्रीमलेंड स्कूल के निकट 250 केवी का ट्रांसफोर्मर भी शीघ्र ही लग जायेगा जिससे लोगों की बिजली संबंधी समस्या दूर होगी। इस बारे में उन्होंने पीडीडी के एमडी से भी बात की है। शर्मा ने बताया कि उन्होंने सीएपीडी के निदेशक और एडी से मुलाकात करके राशन डिपुओं पर अंगूठा लगाने का मामला भी उठाया है और उनसे आग्रह किया है कि जब तक हालात ठीक नहीं हो जाते उस समय तक इसे लागू नहीं किया जाये। जिस पर उन्होंने इस मामले को उच्च अधिकारियों से उठाने का आश्वासन देते हुए कहा है कि सितंबर अक्तूबर तक इसे लागू नहीं किया जायेगा ताकि हालात ठीक हो जायें। शर्मा ने कहा कि राशन डीलर भी अंगूठा लगाकर राशन देने का कड़ा विरोध कर रहे हैं क्योंकि कोरोना वायरस की महामारी के चलते इससे कोरोना के फैलने की आशंका अधिक बनी रहेगी। शर्मा ने कहा कि इस मामले में राशन डीलरों की चिंताएं जायज़ा हैं लेकिन लोगों का प्रतिनिधि होने के नाते उनका भी यह दायित्ब बनता है कि वह ऐसे जनहित के मामलों को प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष लायें ताकि वे इस बारे में कोई भी अंतिम निर्णय लेने से पहले सभी पहलुओं पर विचार कर सकें। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in