विद्यार्थी परिषद ने की सीयू जम्मू में खाली पड़े वाइस चांसलर के पद को जल्द भरने की मांग

student-council-demands-to-fill-the-vacant-post-of-vice-chancellor-in-cu-jammu-soon
student-council-demands-to-fill-the-vacant-post-of-vice-chancellor-in-cu-jammu-soon

विद्यार्थी परिषद ने की सीयू जम्मू में खाली पड़े वाइस चांसलर के पद को जल्द भरने की मांग जम्मू, 04 मई ( हि स ) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जम्मू इकाई ने मंगलवार को सीयू जम्मू के खाली पड़े वाइस चांसलर के पद को जल्द ही भरने की मांग की है। परिषद के प्रदेश सचिव मुकेश मन्हास ने कहा कि एक साल के बाद भी केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में स्थाई वाइस चांसलर की नियुक्ति नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वाइस चांसलर की कुर्सी रिक्त रहने से जहां एक और विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कई विकास कार्य अधर में लटके हैं। उन्होंने कहा कि यह समय की मांग है कि ऐसे प्रमुख विश्वविद्यालय को सही दिशा और नेतृत्व प्रदान करने के लिए जल्द हि एक पूर्णकालिक वाइस चांसलर की नियुक्ति की जाए। पूर्णकालिक वाइस चांसलर की अनुपस्थिति से विश्वविद्यालय का सुचारू कामकाज बाधित होगा। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in