state-congress-mourns-the-demise-of-famous-journalist-rohit-sardana
जम्मू-कश्मीर
प्रदेश कांग्रेस ने मशहूर पत्रकार रोहित सरदाना के निधन पर जताया शोक
जम्मू, 30 अप्रैल ( हि स ) । जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मशहूर पत्रकार रोहित सरदाना के कोराना की वजह से हुए निधन पर गहरा शोक जताया है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना की वजह से मशहूर पत्रकार रोहित सरदाना का असामायिक और अचानक निधन चौंकाने वाला है। यह देश में पत्रकार बिरादरी के लिए बड़ी क्षति है। शर्मा ने कहा है कि रोहित सरदाना एक कठिन एंकर थे जिनका दृष्टिकोण बेहद सटीक तथा दृढ़ था। उन्होंने कहा कि वह दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं और इस दुख की घड़ी में वह तथा उनकी पार्टी उनके परिवार के साथ खड़ी है। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान