एसएसपी कठुआ डॉ शैलेंद्र मिश्रा की सराहनीय सेवाओं के लिए जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ द्वारा प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया कठुआ

ssu-kathua-was-awarded-the-citation-by-the-general-officer-commanding-in-chief-for-the-meritorious-services-of-dr-shailendra-mishra
ssu-kathua-was-awarded-the-citation-by-the-general-officer-commanding-in-chief-for-the-meritorious-services-of-dr-shailendra-mishra

कठुआ, 7 फरवरी (हि.स.)। एसएसपी कठुआ आईपीएस डॉ. शैलेंद्र मिश्रा को जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पश्चिमी कमान द्वारा उनके सराहनीय सेवाओं के मध्य नजर उन्हें प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। जीओसी द्वारा विभिन्न बलों के सभी अन्य अधिकारियों के लिए एक उदाहरण स्थापित करते हुए अपने कर्तव्यों को बड़ी प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ प्रस्तुत करने के लिए एसएसपी कठुआ की भूमिका की सराहना की। गौरतलब हो कि वर्ष 2020 कोरोना महामारी जब चर्म सीमा पर थी और देशभर में लाॅकडाउन की स्थिती बनी हुई थी और लोग अपने घरों मे बंद थे। उस दौरान एसएसपी कठुआ डॉ. शैलेंद्र मिश्रा ने कानून व्यवस्था बनाऐ रखने के साथ-साथ समाज के लिए सेवा भाव से बेहतर कार्य किए। जिसमें लाॅकडाउन के दौरान गरीबों को खाना खिलाना, लोगों को घरों में ही दवाइयां उपलब्ध करवाना, प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने, आवारा मवेशियों के लिए गौशाला बनाना जैसे कई सराहनीय कार्यों में अपना योगदान दिया। जिसके चलते उन्हें जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ पश्चिमी कमान द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही प्रशस्ति पत्र से नवाजे जाने पर कठुआ पुलिस और जिला कठुआ के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। वहीं एसएसपी कठुआ ने कहा कि प्रशस्ति पत्र के हकदार उनके साथ साथ कठुआ की जनता भी है। जिन्होंने कठुआ पुलिस के साथ मिलकर हर प्रयास को सफल बनाने के लिए योगदान दिया है। उन्होंने कठुआ की जनता को तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह आगे भी उम्मीद करते हैं कि कठुआ की जनता इसी प्रकार कठुआ पुलिस के साथ सहयोग बनाए रखें। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in