shops-on-the-side-of-palli-mode-national-highway-were-removed-due-to-six-lane-expansion
shops-on-the-side-of-palli-mode-national-highway-were-removed-due-to-six-lane-expansion

सिक्स लेन विस्तारीकरण के चलते पल्ली मोड राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बनी दुकानों को हटाया गया

कठुआ 20 मई (हि.स.)। सिक्स लेन विस्तारीकरण के चलते कठुआ जिले के पल्ली मोड राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बनी दुकानों को तहसीलदार कठुआ गौरव शर्मा की देखरेख में हटाया गया। गौरतलब हो कि सिक्स लेन विस्तारीकरण के चलते इन दुकानदारों को पहले से ही मुआवजे दिए गए थे, जिसके चलते दुकानों को हटाते वक्त किसी भी दुकानदार ने विरोध नहीं जताया। गुरुवार को जिला कठुआ के अधीन पड़ते पल्ली मोड राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बनी दुकानों को तहसीलदार कठुआ गौरव शर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने दुकानों को जेसीबी से हटाया गया। तहसीलदार गौरव शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग विस्तारीकरण के चलते दुकानदारों को पहले नोटिस जारी किया गया था, कि अपनी दुकानें खुद ही हटा ले। क्योंकि इन दुकानदारों को संबंधित विभाग की ओर से मुआवजा दे दिया गया है। लेकिन उसके बावजूद भी दुकानदारों ने अपनी दुकानों में व्यापार जारी रखा था। शर्मा ने बताया कि दुकान मालिकों को जो नोटिस जारी किया गया था, उसमें उन्हें खुद ही दुकानों को हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन नोटिस में दिया गया समय निकल चुकी था और दुकानदारों ने अपनी दुकानें नहीं तोड़ी थी। जिसके बावजूद आज प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है जिसमें पल्ली मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बनी सभी दुकानों को हटा दिया गया है। हालांकि इस कार्रवाई में दुकानदारों व स्थानीय लोगों की ओर से कोई भी विरोध नहीं जताया गया। स्थानीय लोगों और दुकानदारों की सर्व सहमति से इन दुकानों को तोड़ा गया, दरअसल दुकानदारों को संबंधित विभाग की ओर से मुआवजा मिल चुके हैं। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in