मंदिर बंद होने के बावजूद श्रावण मास के पहले सोमवार को श्रद्धालु पहुंचे शिव मंदिर
मंदिर बंद होने के बावजूद श्रावण मास के पहले सोमवार को श्रद्धालु पहुंचे शिव मंदिर

मंदिर बंद होने के बावजूद श्रावण मास के पहले सोमवार को श्रद्धालु पहुंचे शिव मंदिर

उधमपुर, 6 जुलाई (हि.स.)। आज श्रावण मास का पहला सोमवार था। इसको देखते हुए लोगों में भारी उत्साह था तथा कई लोग मंदिर बंद होते हुए भी वहां पर पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे। वहां पर लोगों ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की। इस सावन माह में 5 सावन के सोमवार आएंगे तथा रक्षाबंधन जो 3 अगस्त को है समाप्त होंगे। सावन मास भगवान शिव का सबसे प्रिय मास माना जाता है। इस कारण लोग इस महीने उनकी पूजा अर्चना करते हैं तथा सावन महीने के सोमवार के व्रत रखते हैं, जिससे शिव भगवान प्रसन्न होकर उनकी मनोकामना पूरी करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in