विदेशी डेलीगेशन के दौरे पर शिवसेना का विरोध प्रदर्शन, कहा कश्मीर भारत का आंतरिक मामला, विदेशी प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं

shiv-sena-protests-on-foreign-delegation-tour-says-kashmir-india39s-internal-matter-no-foreign-certificate-needed
shiv-sena-protests-on-foreign-delegation-tour-says-kashmir-india39s-internal-matter-no-foreign-certificate-needed

जम्मू, 17 फरवरी (हि.स.)। कश्मीर को भारत का आंतरिक मामला बताते हुए शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की जम्मू-कश्मीर इकाई ने बुधवार को यूरोप और अफ्रीका के विदेशी राजनयिकों के डेलीगेशन के जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मनीश साहनी के नेतृत्व में दर्जनों पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के हालातों पर किसी विदेशी प्रमाणपत्र की जरूरत को सिरे से नकारते हुए विदेशी गोबैक के नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। साहनी ने कहा कि धारा 370 के हटाने के तीन महीने बाद भी केन्द्र सरकार ने विदेशी प्रतिनिधियों को कश्मीर जाने एवं स्थिति का जायजा लेने की छूट दी थी, जबकि विपक्षी दलों के नेताओं को कश्मीर जाने से रोका गया था। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2019 को कश्मीर में तिरंगा लहराने के लिए रवाना होने वाले शिव सैनिकों को नगरोटा से गिरफ्तार कर आगे जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। साहनी ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर विदेशी से ट्वीट पर हौहल्ला मचाने वाली भाजपा सरकार कश्मीर के हालातों का जायजा लेने के लिए विदेशी डेलीगेशन को आमंत्रित कर उनका स्वागत कर रही है। साहनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास कार्यों और सुरक्षा स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए विदेशियों को इजाजत देना भारत के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप की इजाजत देना है। इस मौके पर अध्यक्ष महिला विंग मिनाक्षी छिब्बर, चेयरमैन राकेश गुप्ता, महासचिव विकास बख्शी एवं जी.आई. सिंह, सचिव बलवंत सिंह, गीता लखोतरा, डिम्पल, युवा इकाई अध्यक्ष जम्मू बिन्नी महाजन, अरूण समेत कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in