shiv-sena-adhikar-rath-yatra-leaves-jammu-for-kashmir-party-mp-anil-desai-flags-off
shiv-sena-adhikar-rath-yatra-leaves-jammu-for-kashmir-party-mp-anil-desai-flags-off

शिवसेना की अधिकार रथ यात्रा जम्मू से कश्मीर रवाना, पार्टी सांसद अनिल देसाई ने दिखाईं हरी झंडी

जम्मू, 24 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा, मुफ्त बिजली पानी, कश्मीर के साथ रजौरी एवं पुंछ तक रेल ट्रैक का विस्तार, स्थानीय युवाओं के लिए नौकरियों में आरक्षण एवं युवाओं को बेरोजगार भत्ता तथा कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास समेत 14 मांगों को लेकर शिवसेना बाला साहेब ठाकरे जम्मू-कश्मीर इकाई ने अपने पक्ष प्रमुख एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय उद्धव साहेब ठाकरे के निर्देशानुसार बुधवार को पार्टी कार्यालय जम्मू से एक ‘अधिकार रथ यात्रा’ निकाली। पार्टी राष्ट्रीय सचिव एवं सांसद माननीय अनिल देसाई ने आनलाइन हरी झंडी दिखा रथ यात्रा को जम्मू से कश्मीर के लिए रवाना किया। रथ यात्रा डौगरा चौक, रधुनाथ बाजार से होते हुए नगरोटा, कटरा एवं उधमपुर के मुख्य बाजारों से जनता को इन मांगों के प्रति जागरूक करते हुए आगे के सफर पर रवाना हुई। इस अवसर पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मनीश साहनी ने कहा कि केन्द्र सरकार को जम्मू--कश्मीर की जनता के साथ किए गए वादों को जल्द पूरा करना होगा। जम्मू-कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश बने डेढ साल से अधिक का समय बीत चुका है मगर मोदी सरकार एवं भाजपा के तमाम नेता जम्मू कश्मीर के राज्य दर्जा बहाली जैसे अपने वादों को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं जम्मू संभाग की विधानसभा सीटों के बढ़ाने को लेकर भी कुछ नहीं कहा जा रहा । साहनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवाओं को रोजगार देने के वादे को पूरा करने को लेकर सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है। मुफ्त बिजली पानी को जम्मू कश्मीर की जनता का हक करार देते हुए साहनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के संसाधनों का इस्तेमाल कर खपत से कई गुना ज्यादा बिजली पैदा की जा रही है । महिलाओं के लिए सार्वजनिक एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 50 प्रतिशत की छूट एवं सैनिकों एवं पैरा मिलिट्री फोर्स के लिए कश्मीर में फ्री होल्ड प्लाट तथा कश्मीर के साथ रजौरी, पुंछ की तरफ रेल ट्रैक का विस्तार जैसी मांगों ने लोगों को काफी आकर्षित किया। रथ यात्रा ने आज बटौत तक का सफर तय किया और कल सुबह रथ यात्रा का कश्मीर की तरफ रवाना होगी। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय संगठक गुलाब दूबे समेत हाईकमान से कई नेताओं ने आनलाईन जुड़ते हुए जम्मू कश्मीर की जनता को अपनी शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष महिला विंग मिनाक्षी छिब्बर, चेयरमैन राकेश गुप्ता, महासचिव विकास बख्शी, जी आई सिंह, उपाध्यक्ष हर्ष गुप्ता, संजीव कोहली, सुरजीत सिंह चिब, संदीप भगत, विकास दिवान, सचिव बलवंत सिंह, बिन्नी महाजन, मुनीश कुमार, प्रवीन, तरसेम, बलवीर सिंह आदि इस अवसर पर मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in