sanitization-done-to-government-offices-by-non-government-organization
sanitization-done-to-government-offices-by-non-government-organization

गैर सरकारी संस्था द्वारा सरकारी दफ्तरों को किया गया सैनिटाइज

जम्मू, 11 जून (हि.स.)। समाज सेवी संस्था, एन्टी क्राइम टीम इस मुश्किल समय में गाँवों की जनता के लिए मसीहा बन कर उभरी है। संस्था के सदस्य बिशनाह, अरनिया ब्लॉक के अलग-अलग गाँवों में जाकर सैनिटाइजिंग और फॉगिंग का कार्य कर रहे हैं। चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि संस्था के सदस्य गाँव की जनता को कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से बचने हेतु जागरूक कर रहे हैं। इसी के तहत संस्था के सदस्यों ने शुक्रवार को पुलिस स्टेशन अरनिया, अस्पताल अरनिया, तहसील कार्यालय अरनिया, पुलिस स्टेशन बिशनाह, तहसील कार्यालय बिशनाह, सिंचाई विभाग बिशनाह, जल विभाग बिशनाह, पीडीडी विभाग बिशनाह, फायर ब्रिगेड बिशनाह, पुलिस स्टेशन बड़ी ब्राह्मणा और अन्य पुलिस चौकी को सैनिटाइज किया। इसके साथ वे मेडिकल शॉपस, मंदिर, बैंक में भी सैनिटाइज करने पहुंचे। वह जनता को इस बीमारी से बचने हेतु सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने व पूरा एहितयात बरतने को कह रहे हैं। चेयरमैन गुप्ता ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हर कोई अपना अपना योगदान दे रहा है, वहीं हमारी संस्था के सदस्य ब्लॉक बिशनाह/अरनिया के गांव-गांव में जाकर सैनिटाइज का कार्य कर रहे हैं और संस्था बिना किसी सरकारी मदद के जमीनी स्तर पर काम करती है और हर क्षेत्र से कोरोना वायरस को खत्म करना हमारी संस्था का लक्ष्य है। विभागों के अफसरों ने संस्था के कार्याे को सराहा और कहा कि समाज में ऐसे कामों को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने संस्था के चेयरमैन शाम लाल गुप्ता का भी शुक्रिया अदा किया। इस सामाजिक काम में म्युनिसिपल कमेटी बिशनाह से पार्षद साहिल गुप्ता भी अपना सहयोग करते दिखे। संस्था के सदस्यों में संसार चंद, कृष्ण लाल, राजू, रवि कुमार, अभय शर्मा शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in