rinku-gill-demands-that-the-raw-sanitation-workers-be-confirmed-immediately
rinku-gill-demands-that-the-raw-sanitation-workers-be-confirmed-immediately

रिंकू गिल ने की कच्चे सफाई कर्मचारियों को तुरंत पक्के किए जाने की मांग

जम्मू, 28 मई (हि.स.)। सिविक सफाई कर्मचारी यूनियन जम्मू के अध्यक्ष रिंकू गिल वाल्मीकि ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जितने भी जम्मू के अंदर एनजीओ के माध्यम से सफाई कर्मचारी लंबे वर्षाे से कार्य कर रहे हैं उन सभी सफाई कर्मचारियों को जम्मू यूटी के उपराज्यपाल तुरंत पक्का करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जितने भी रेगुलर कर्मचारी हैं उनको भी पक्का करें तथा जो यूटी की तनख्वाह केंद्र सरकार द्वारा पास की गई है उसको तत्काल प्रभाव से अट्ठारह हजार रुपए के हिसाब से रिलीज की जाए। पिछले 2 वर्षों से अपनी जान की परवाह भी ना करते हुए जम्मू कश्मीर के सफाई कर्मी कोरोना योद्धा की तरह महामारी के चलते भी कार्य करते चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी वाल्मीकि समाज की यूटी प्रशासन जो उपेक्षा करता चला आ रहा है अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर जल्दी हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो एक बहुत बड़ा आंदोलन शुरू कर देगें और सफाई का काम रोको अभियान शुरू किया जाएगा और उसका खामियाजा यूटी प्रशासन को भुगतना पड़ेगा। अध्यक्ष रिंकू गिल वाल्मीकि ने कहा कि जम्मू कश्मीर के सफाई कर्मचारियों का सब्र का बांध टूटता जा रहा है। यहां के सफाई कर्मचारियों को केंद्र सरकार की तर्ज पर तनख्वाह दी जाए तथा तमाम कच्चे व एनजीओ के 600 कर्मचारियों को पक्का किया जाए अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in