रंजीत सागर डैंम कर्मचारियों का प्रतिनिधमंडल डीसी कठुआ से मिला
कठुआ, 23 जुलाई (हि.स.)। जिला सचिवालय में रंजीत सागर डैंम पंजाब में कार्य कर रहे जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधमंडल विभिन्न समस्याओं को लेकर डीसी कठुआ ओम प्रकाश भगत से मिला। पत्रकारों को संबोधित करते हुए डैम कर्मचारियों ने कहा कि पिछले तीन महीनें से लगातार लॉकडाउन रहा और लगभग 200 के करीब कर्मचारी अपने घरों में ही रहे। लेकिन अब जब फसलों को पानी दिया जाने का समय है, वही पंजाब डैंम मंे कार्य कर रहे कर्मचारियों को अपने काम पर नही जाने नही दिया जा रहे हैं। वही हमने डीसी से मंाग करते हुए कहा कि डैंम में आने जाने के लिए अनुमती जारी की जाए। वीरबार को डैंम कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल में शामिल ओमकार नाथ ने बताया कि पिछलें 1महीने से लगातार हमें अपने काम पर पुलिस द्वारा नही जाने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में बाढ आने का खतरा बना रहता हैं। इसलिए कर्मचारियों को अपने स्टेशन पर पहुंचना बहुत जरूरी होता है। उन्होनें ने कहा कि इस समय किसानों की फसल लग चुकी है और कर्मचारी द्वारा ही डैंम से पानी छोड़े जानें पर किसानों की फसलों को पानी मिल पाता है। उन्होनंें कहा कि पिछलें कई दिनो से लगातार हमें पुलिस द्वारा अपने नौकरी पर नही जाने दिया जा रहा है। हमें लगातार कई धण्टें वही खडें रखा जाता है। इसी संदर्भ में डीसी ओम प्रकाश भगत को अपनी इस समस्या को लेकर मिलें और उन्होनें ने हमे अश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द अपकी इस समस्या का समाधन किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in