आर.एस. पुरा में अपराधिक घटनाओं के बढ़ते ग्राफ पर बाजार एसोसिएशन ने जताई चिंता

r-s-market-association-expressed-concern-over-the-increasing-graph-of-criminal-incidents-in-pura
r-s-market-association-expressed-concern-over-the-increasing-graph-of-criminal-incidents-in-pura

आर.एस. पुरा, 09 फरवरी (हि.स.)। आर. एस. पुरा कस्बे तथा आसपास के क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर बाजार एसोसिएशन आर.एस. पुरा ने चिंता जताते हुए मंगलवार को पुलिस प्रशासन से मांग की कि अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कारगर कदम उठाए जाने चाहिए। आर.एस. पुरा में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान एसोसिएशन के प्रधान सचिन चोपड़ा ने कहा कि गत रात्रि बदमाशों ने एक व्यापारी पर हमला किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा उसके पैसे तथा गाड़ी भी ले गए। इसके अलावा चोरी की घटनाओं में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार वृद्धि हुई है जिसे पुलिस प्रशासन को गंभीरता से लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अपराधी दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में लगे हुए हैं और अपराधियों में पुलिस का मानो कोई खौफ ही नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि गत रात्रि जहां एक व्यापारी पर बदमाशों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल किया और उससे पैसे छीन लिए वहीं सैर करने निकली एक महिला से भी बदमाशों ने जबरन मोबाइल छीन लिया। बाजार एसोसिएशन द्वारा मांग की गई कि कस्बे तथा आसपास के क्षेत्रों में पुलिस विभाग द्वारा विशेष नाके लगाने की जरूरत है तथा अपराधिक घटनाओं से निपटने के लिए विशेष टीमें भी गठन की जानी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द इन अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया तो एसोसिएशन विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएगी। इस मौके पर उनके साथ सुदेश कुमार, अरुण चौधरी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in