quenching-people39s-thirst-by-applying-chhabbeel-on-nirjala-ekadashi
quenching-people39s-thirst-by-applying-chhabbeel-on-nirjala-ekadashi

निर्जला एकादशी पर छब्बील लगाकर बुझाई लोगों की प्यास

विजयपुर, 21 जून (हि.स.)। निर्जला एकादशी पर जिलेभर में सोमवार को मीठे पानी की छब्बील और भंडारे लगाए गए। समाजसेवी संस्थाओं और लोगों ने जगह-जगह छब्बील लगाकर लोगों को मीठा पानी पिलाया। पैंथर्स पार्टी के वरिष्ठ नेता यशपाल कुंडल के दिशानिर्देशों पर जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने अन्य साथियों के साथ मिलकर जिले के मुख्य चौक पर ठंडे पानी की शब्बील लगाई। उन्होंने मुख्य चौक पर राहगीरों को रोक-रोक कर पानी पिलाया। एकादशी को लेकर महिलाओं ने भी व्रत रखा। निर्जला एकादशी पर प्यासे को पानी पिलाना ही सबसे बड़ा धर्म है। शहर के मंदिरों में सुबह से ही भीड़ लगी रही। लोगों ने भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की और उनसे अपनी कृपा सदैव बनाए रखने की प्रार्थना की। हाथ के पंखे, घड़ा, खरबूजा आदि का दान भी लोगों ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in