जियो ओर जीने दो संगठन ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को 5वीं बरसी पर दी श्रद्धाजंलि
जियो ओर जीने दो संगठन ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को 5वीं बरसी पर दी श्रद्धाजंलि

जियो ओर जीने दो संगठन ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को 5वीं बरसी पर दी श्रद्धाजंलि

उधमपुर, 27 जुलाई (हि.स.)। गैर सरकारी संगठन जियो और जीने दो द्वारा प्रधान तारिक शाह की अध्यक्षता में अपने कार्यालय पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जी की पांचवीं बरसी के अवसर पर संगठन के सदस्यों ने समाजिक दूरी का पालन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने सबसे पहले कलाम साहब के जीवन और कार्यकाल पर रोशनी डाली और उसके बाद नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। संगठन के प्रधान तारिक शाह ने इस अवसर पर कलाम साहब को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज हम देश के 11वें राष्ट्रपति भारत रतन एपीजे अब्दुल कलाम जी को याद कर रहे हैं। वो हमारे बीच नहीं हैं परन्तु वह ईमानदारी और देशभक्ति की एक मिसाल हैं। वह मिसाइल मैन के नाम से मशहूर थे और उन्होंने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी देश को आगे ले जाने में अपना योगदान दिया । सारा राष्ट्र उन्हें नम आंखों से याद करता है। कोविड-19 के चलते हमारे कार्यालय में भी कम संख्या में सदस्यों की मौजूदगी में उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर संगठन के प्रधान तारिक शाह के साथ उप प्रधान परवीन अख्तर, सदस्य आकिब, फैसल अली, बंसी लाल, असिया सैयद और अन्य शामिल थे, जिन्होंने कलाम साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in