police-levied-fines-of-104-lakh-from-different-parts-of-the-valley-for-violating-the-corona-curfew
police-levied-fines-of-104-lakh-from-different-parts-of-the-valley-for-violating-the-corona-curfew

कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने घाटी के विभिन्न हिस्सों से 1.04 लाख का जुर्माना वसूला

जम्मू, 12 मई (हि.स.)। कश्मीर घाटी में विभिन्न शहरों में कोरोना कर्फ्यू के बावजूद बुधवार को बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर नजर आए। इस दौरान सड़कों पर वाहनों का जाम भी देखने को मिला। यह जाम बुधवार दोपहर तक रहा। इस बीच पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 672 लोगों से 1.04 लाख रुपये जुर्माना वसूलने के अलावा 156 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इस दौरान 44 वाहन भी जब्त किए गए हैं। प्रदेश प्रशासन ने 17 मई तक पूरे प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को लागू कर रखा है। इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं और खाद्यान्न की दुकानों को सुबह चार घंटे खोलने की अनुमति है ताकि आम लोग अपनी जरुरत का सामन ले सकें। अन्य सभी व्यावसायिक और सामूहिक गतिविधियों को बंद रखा गया है। आज सुबह श्रीनगर सहित घाटी के अन्य शहरों में किसी भी जगह कोरोना कर्फ्यू की पाबंदियों का असर नहीं दिखा। लोग ईद की खरीददारी के लिए घरों से बाहर निकले हुए थे और चारों ओर खरीददारों की भीड़ थी। श्रीनगर के लालचौक, जहांगीर चौक सहित सभी प्रमुख सड़कों पर यही स्थिति थी। सड़कों पर वाहनों की लंबी लंबी कतारे लगी हुई थी। इसके चलते पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए कई इलाकों में दुकानों को निर्धारित समय से पहले ही बंद करना पड़ा। पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते श्रीनगर, बड़गाम, शोपियां, कुलगाम, बारामुला में 44 वाहन जब्त किए हैं। इस दौरान 156 लोगों को गिरफ्तार करने के अलावा 672 लोगों से 1.04 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in