pawan-khajuria-took-stock-of-the-cremation-ground-at-devika-beach-two-bodies-were-washed-away
pawan-khajuria-took-stock-of-the-cremation-ground-at-devika-beach-two-bodies-were-washed-away

पवन खजुरिया ने देविका तट में शमशान घाट का जायजा लिया, बह गए थे दो शव

जम्मू, 21 मई ( हि स) । भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व नगर परिषद प्रधान उधमपुर पवन खजुरिया ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ आज देविका तट में शमशान घाट का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ जिला उपाध्यक्ष व पार्षद विकास शर्मा, पार्षद राकेश खजुरिया, पार्षद पंकज प्रोच व स्थानीय पार्षद अनिल अरोड़ा मुख्य रूप से मौजूद थे। पवन खजुरिया ने मीडिया को बताया कि यह बेहद अफ़सोस की बात है कि देविका घाट पर संस्कार के लिए लाए गए दो पार्थिव शरीर अचानक आई बाढ़ में बह गए। किसी को इतना भी मौका नहीं मिला कि कोई बचाव कार्य कर पाता। दो दिन से उनके परिजन अपने सगे सम्बन्धियों समेत उन पार्थिव शरीरों को ढूंढ रहे हैं लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है। उन्होंने आगे कहा कि यह हमारी आस्था का विषय है जिला प्रशासन को इस बात पर कड़ा संज्ञान लेना चाहिए ताकि ऐसे हादसे दोबारा ना हो सकें। इसके अलावा जिला प्रशासन उन पार्थिवों शरीरों को जल्द से जल्द ढूंढने में पीड़ित परिवारों की मदद करे। इसी संदर्भ में आज डीसी ऊधमपुर इंदु कंवल से भी बात की है जिन्होंने आश्वासन दिया है कि जिला प्रशासन इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जब इन बातों का कारण ढूंढने की कोशिश की तो पता चला कि कल की बारिश से नए बनाए गए कर्मकुंडों के ऊपर से भी बाढ़ का पानी चल रहा था। देविका प्रोजेक्ट तो अपने आप में उधमपुर के निवासियों के लिए एक बेशकीमती तोहफा है लेकिन यह सरासर प्रोजेक्ट पर काम कर रहे ठेकेदार की गलतियों का ही नतीजा है क्योंकि हर साल नियमित तौर पर बैसाखी मेले से पहले देविका घाट की सफाई होती थी। लेकिन जब से प्रोजेक्ट का काम चल रहा है इस पर किसी ने भी ध्यान केंद्रित नहीं किया है। इसके अलावा सबंधित विभाग की लगातार अनदेखी से भी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे ठेकेदारों को लापरवाही बरतने का मौका मिलता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बहुत जल्द अगर इन कमियों को पूरा नहीं किया गया तो वह पीएमओ मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के संज्ञान में इन सभी लापरवाहियों को लाएंगे जिसका जबाव उन्हें स्वयं देना होगा। इस अवसर पर उनके साथ मण्डल अध्यक्ष विवेक गुप्ता, महासचिव राहुल गुप्ता, अंकुश शर्मा, संजय वर्मा, सन्नी कलसोत्रा, कुलदीप, रोहित सरमाल, विक्की सूरी, नटेश्वर वैद, रॉकी शर्मा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in