one-day-workshop-held-in-nauth-for-nutrition-fortnight
one-day-workshop-held-in-nauth-for-nutrition-fortnight

पोषण पखवाड़े को लेकर नौनाथ में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

सांबा, 17 फरवरी (हि.स.)। उप जिला घगवाल की पंचायत नौनाथ में आईसीडीएस विभाग ने बुधवार को पोषण पखवाडे को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। पोषण अभियान का शुभारंभ युवा सरपंच अर्पण पंगोत्रा ने किया। कार्यक्रम के दौरान, सरपंचों, महिला पंचों और आंगनवाड़ी कार्यकताओं सहित अन्य प्रतिभागियों को पोषण अभियान विभाग की योजनाओं व विभिन्न पहलुओं के बारे में पूरी जानकारी दी गई जिसके माध्यम से इस जन अभियान को जमीनी स्तर पर तैयार कर पूरा किया जा सके। इस कार्यक्रम के जरिए लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। इस दौरान बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं में कुपोषण के संदेश को प्रचारित करने के उद्देश्य से सरपंचों, पंचों सहित रामपाल शर्मा व लगभग 100 से अधिक लोगों को कार्यशाला के माध्यम से जागरूक किया गया। आईसीडीएस परियोजना घगवाल के पर्यवेक्षक भी इस दौरान उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in