On the occasion of Makar Sankranti, Manav Utthan Seva Samiti distributed the necessary materials
On the occasion of Makar Sankranti, Manav Utthan Seva Samiti distributed the necessary materials

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर मनाव उत्थान सेवा समिति ने किया आवश्यक सामग्री का वितरण

उधमपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। सद्गुरूदेव श्री सतपाल जी महाराज के दिशा निर्देशन में अखिल भारतीय मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा देश भर में 3 जनवरी से 17 जनवरी 2021 तक जरूरतमंदों के बीच आवश्यक सामग्री वितरित की जा रही है। इसी श्रृंखला में संस्था की रामनगर इकाई द्वारा कल एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें समिति की ओर से महात्मा समता बाई जी ने लगभग बीस परिवारों में गर्म कंबल और खादय् सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर बोलते हुए महात्मा समता बाई जी ने बताया कि मानव उत्थान सेवा समिति एक आध्यात्मिक एवं समाजसेवी संस्था है जो आत्मज्ञान प्रचार प्रसार के साथ-साथ सामाजिक उत्थान के विभिन्न सेवा कार्य संपन्न करती है। इस मौके पर समिति कार्यकर्ताओं के साथ जिला विकास परिषद रामनगर के सदस्य मूल राज भगत भी उपस्थित थे। तत्पश्चात समिति की ओर से गांव सूनेतर में एक सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आसपास के गांव से भारी तादाद में पधारे श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए महात्मा समता बाई जी ने कहा क सूर्यदेव जब धनु राशि सेमकर राशि में प्रवेश करते हैं तब मकर संक्रांति मनाई जाती है, जिसे उत्तरायण काल भी कहते हैं। इस दिन श्रद्धालु विभिन्न तीर्थ स्थानों में पहुंच कर स्नान ध्यान करते हैं। इस दिन तीर्थ स्थानों और पवित्र नदियों में स्नान करने का अलग ही महत्व है। उन्होंने बताया कि इस दिन किया गया तर्पन, जाप, दान और देवपूजन अक्षय होता है। उन्होंने समझाया कि आत्मज्ञानी तत्वदर्शी महापुरूष की शरण में जाकर प्रभू के सच्चे नाम और परम प्रकाश को जानकर अभ्यास करने से ही जीव को मोक्ष की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम के अंत में विशाल भण्डारे का भी आयोजन हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in