on-line-health-talk-organized-on-health-hygiene-and-kovid-19
on-line-health-talk-organized-on-health-hygiene-and-kovid-19

“हैल्थ हाइजीन एवं कोविड-19” पर ऑन-लाईन “हैल्थ टॉक” आयोजित

जम्मू, 29 मई (हि.स.)। जम्मू संभाग के रियासी सलाल पावर स्टेशन द्वारा “स्वच्छता पखवाड़ा” के अंतर्गत पावर स्टेशन प्रमुख एवं महाप्रबंधक (प्रभारी) एन. राम के मार्गदर्शन में शानिवार को “हैल्थ हाइजीन और कोविड-19” के विषय पर एक ऑन-लाईन “हैल्थ टॉक” का आयोजन किया गया। इसमें विशेष रूप से पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (चिकित्सा) डॉ. एल. बेदाजीत सिंह ने केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को अपने समय में परीक्षाओं को देते समय अपने आपको स्वस्थ व तनाव मुक्त रखने हेतु तथा “कोविड-19” से बचाव के सभी उपायों को बताया गया। इसके अतिरिक्त शरीर को रोगों से लड़ने में इसकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए खान-पान पर विशेष ध्यान देते हुये “बैलेंस डाईट” के बारे में भी जानकारी दी गयी। इसके साथ ही छात्रों को योग व ध्यान के माध्यम से भी अपने दिमाग को शांत और धैर्यवान बनाने के उपायों को भी बताया गया। इस कार्यक्रम में कुल 43 छात्रों, अध्यापकों आदि ने भाग लिया। साथ ही कार्यक्रम के अंत में छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों व जिज्ञासा के उत्तर भी डाक्टर और योग गुरु द्वारा दिये गये। इस अवसर पर पावर स्टेशन के प्रमुख एन. राम ने सभी छात्रों को अपने स्वास्थ का विशेष ख्याल रखते हुये अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही और कहा कि इस कठिन दौर का सामना हमें धैर्यपूर्वक करना चाहिए। उन्होंने सभी को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं भी दीं। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in