निर्मल सिंह ने बाल गंगाधर तिलक को किया याद
निर्मल सिंह ने बाल गंगाधर तिलक को किया याद

निर्मल सिंह ने बाल गंगाधर तिलक को किया याद

जम्मू, 23 जुलाई (हि स) । भूतपूर्व राज्य जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ निर्मल सिंह ने भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को उनके जन्मदिवस पर याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने गुरुवार को कहा कि भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि और कोटि-कोटि नमन। उन्होंने कहा कि वह एक भारतीय राष्ट्रवादी, शिक्षक, वकील, स्वतंत्रता कार्यकर्ता और स्वराज के सबसे मजबूत प्रस्तावक थे। बताते चलें कि 23 जुलाई 1856 में महाराष्ट्र के चिखाली में जन्मे लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम नायक एवं नेता माने जाते हैं। अंग्रेजी हुकूमत में उनका इतना खौफ था कि उन्होंने बाल गंगाधर तिलक को भारतीय अशांति का पिता घोषित किया था। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.