ndc-unit-of-gdc-kathua-launches-kovid-19-vaccination-awareness-campaign
ndc-unit-of-gdc-kathua-launches-kovid-19-vaccination-awareness-campaign

जीडीसी कठुआ की एनएसएस इकाई ने कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता अभियान शुरू किया

कठुआ, 17 अप्रैल (हि.स.)।युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार और नई दिल्ली के एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशालय, जीडीसी कठुआ की एनएसएस इकाइयों के प्रमुख प्राचार्य प्रो. आसा राम शर्मा के संरक्षण और एनएसएस प्रोग्राम अधिकारियों के पर्यवेक्षण के अनुसार, कोविड-19 जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर के भीतर और बाहर इस अभियान को शुरू किया है। उसके बाद जिला कठुआ के अधीन पड़ती पंचायत जराई के भागथली गांव जिसे राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत गोद लिए हुए है, जहंा पर स्वयंसेवकों ने डोर टू डोर अभियान, रैली और कोविड-19 टीकाकरण के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का पंजीकरण करवाया। वहीं स्वयंसेवकों ने इस अभियान के दौरान मास्क पहनने, सामाजिक दूरी, बिना काम बाजार की यात्राओं से बचने, साबुन से हाथ धोना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना आदि पर ध्यान केंद्रित किया। स्वयंसेवकों ने भी कोविड टीकाकरण के लिए पंजीकृत लोगों का रिकॉर्ड रखा। समूह के नेता अभिम शर्मा ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ एनएसएस के प्रोफेसर अधिकारियों मनमोहन सिंह, प्रो रितु कुमार शर्मा और प्रो नेहा बंद्राल की देखरेख में इस अभियान का आयोजन किया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in