ndc-unit-of-gdc-kathua-conducts-awareness-campaign-of-kovid-19-in-kathua-bazar
ndc-unit-of-gdc-kathua-conducts-awareness-campaign-of-kovid-19-in-kathua-bazar

जीडीसी कठुआ की एनएसएस इकाई ने कठुआ बाजार में कोविड-19 के प्रति जागरूकता अभियान चलाया

कठुआ, 27 अप्रैल (हि.स.)। युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के एनएसएस क्षेत्रीय निदेशालय, जीडीसी कठुआ की एनएसएस इकाइयों के प्रमुख प्राचार्य प्रो. आसा राम शर्मा के संरक्षण और एनएसएस प्रोग अधिकारियों के पर्यवेक्षण के अनुसार, कोविड-19 के प्रति जागरूकता अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के तहत कठुआ सिटी मार्केट में जाने से पहले स्वयंसेवकों को कोविड दिशा-निर्देशों के साथ संबोधित किया गया । बाद में स्वयंसेवकों ने कोविड दिशा-निर्देशों वाले पोस्टर हाथों में लेकर बाजार का दौरा किया और बाजार में दुकानदारों और ग्राहकों के साथ बातचीत की। स्वंयसेवकों ने दुकानदारों और ग्राहकों से अपील की कि वे अपने व्यवसाय और दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों के साथ-साथ उनके संबंधित इलाकों में काम करने वाले कोविड के दिशानिर्देशों का पालन करें। वहीं बाजार में बिना मास्क लगाए घूमने वालों को मास्क वितरित किए गए। स्वयंसेवकों ने कोविड के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर लोगों को परिणाम और दंड के बारे में भी बताया। स्वयंसेवकों ने दुकानदारों और राहगीरों से कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीकरण और कोविड के दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया। दुकानदारों और व्यापारियों ने सभी लोगों के बीच इस जागरूकता अभियान और सामूहिक मास्क वितरण के आयोजन के लिए स्वयंसेवकों की सराहना की। ग्रुप लीडर नमन डोगरा ने अपनी टीम के सदस्यों मालविका शर्मा, अभिजीत ईशर, अभिषेक महाजन, अभिषेक शर्मा, अमीषा देवी आदि के साथ मिलकर एनएसएस के प्रोग्रेस ऑफिसर्स प्रो मनमोहन सिंह, प्रो रितु कुमार शर्मा और प्रो नेहा बंद्राल की देखरेख में इस अभियान को चलाया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in