municipal-committee-lakhanpur-team-removes-illegal-advertising-structures
municipal-committee-lakhanpur-team-removes-illegal-advertising-structures

मुंसिपल कमेटी लखनपुर की टीम ने अवैध विज्ञापन के ढांचों को हटाया

कठुआ 9 मई (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के प्रवेशद्वार में होर्डिंगों की टेंडर प्रक्रिया रद्द होने के बाद मुंसिपल कमेटी लखनपुर ने अपने कस्बे में लगे तमाम होर्डिंगों को भी हटा दिया है। पिछले कई सालों से इसके टेंडर गुपचुप तरीके से ही जम्मू के एक नामी ठेकेदार को दे दिए जाते थे जबकि राजस्व के नाम पर नगर कमेटी के पास कुछ खास नहीं आ रहा है। लोकल बाडीज डायरेक्टर के निर्देशों पर कमेटी की टीम ने लखनपुर में ढांचों पर लगे तमाम विभिन्न कंपनियों के विज्ञापनों को हटा दिया। यही नहीं खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने भी कमेटी से जबाव तलब किया है। आपको बता दें कि इस बार हालांकि सबसे उच्च टेंडर जम्मू के एक ठेकेदार ने करीब दस लाख सालाना भरा था जबकि कुछ अन्य औपचारिकताएं पूरी न होने के चलते उसे रद्द कर दिया गया था। हैरानी की बात यह है कि अगर प्रति वर्ष दस लाख तक एक ठेकेदार देने को तैयार हो गया तो फिर पूर्व में टेंडर की प्रक्रिया क्यों नहीं की गई। वर्ष 2020 के बाद टेंडर प्रक्रिया नहीं हुई जबकि इस कार्यकाल के दौरान ढांचों पर लगी विभिन्न कंपनियों के विज्ञापनों का आने वाला पैसा कौन ढकार गया, यह भी जांच का विषय है। यही नहीं इससे पहले टेंडर लेने वालों को एक्सटैंशन ओने पौने दामों में क्यों दी जाती रही, यह भी अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। गौरलतब हो कि गत नगर चुनावों के बाद लखनपुर म्यूनिसिपल कमेटी के प्रधान पद पर भाजपा के लोगों का कब्जा है। ऐसे में प्रधानमंत्री के न खाऊंगा न खाने दूंगा के नारा, लखनपुर में क्यो खोखला साबित हुआ, इस बारे में प्रधान के पदों पर काबिज रहे नेता ही बता सकते हैं। नगर कमेेटी के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा का भी कहना है कि उनके टेंडरों की ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि यहां कार्यकारी अधिकारी का चार्ज फिलहाल नगर परिषद कठुआ दिलीप अबरोल के पास है वही बता सकते हैं कि पिछले एक साल का या फिर उनके कार्यकाल के दौरान का पैसा कहां है। इस संबंध में दीपक अबरोल से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन काल नहीं उठाया। वहीं, इस संबंध में लोकल बाडीज के निदेशक ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और तमाम विज्ञापनों को ढांचों से हटाया जा रहा है। पूर्व में यह टेंडर किस तरह से एक ठेकेदार को दिया जाता रहा और क्यों दिया जाता रहा, इसकी जांच की जाएगी। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in