most-of-the-corona-patients-are-not-getting-the-benefit-of-the-golden-card-chow-zulfikar-ali
most-of-the-corona-patients-are-not-getting-the-benefit-of-the-golden-card-chow-zulfikar-ali

कोरोना के अधिकांश रोगियों को नहीं मिल रहा गोल्डन कार्ड का लाभ: चौ. जुल्फिकार अली

जम्मू, 14 मई (हि.स.)। अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष चौधरी जुल्फिकार अली ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते शुक्रवार को सरकार से आग्रह किया कि वो शेष बचे हुए लोगों को गोल्डन कार्ड प्रदान करे। यहां जारी एक बयान में चौ. जुल्फिकार अली ने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोविड संक्रमित लोगों को गोल्डन कार्ड का लाभ मिल सके क्योंकि अधिकांश आबादी के पास अभी भी आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सभी जम्मू और कश्मीर के निवासियों को 5 लाख प्रति परिवार के स्वास्थ्य बीमा कवरेज के लिए पैनलबद्ध किया गया है। लेकिन अधिकांश आबादी अभी भी आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के बिना है। उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में वर्तमान कोविड की स्थिति के बीच यह अनिवार्य है और अस्पतालों में भर्ती होने वाले प्रत्येक कोविड मरीज के लिए आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनाना समय की आवश्यकता है। उन्होंने स्वास्थ्य योजना की सफलता के दावों पर चिंता व्यक्त की और जमीनी स्तर पर इसकी प्रगति पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि लोगों को कोविड महामारी के समय भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in